चौहटन प्रधान रुपाराम सारण ने 21 बालिकाओं के खुलवाए सुकन्या समृद्धि खाते



कगाऊ@हिंदुस्थानी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया का जन्मदिन 24 अक्टूबर को है भाजपा जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रमुख दलित बोथरा ने बताया कि जन्म दिवस की तैयारियों के तहत संपूर्ण राजस्थान में चल रहे सुकन्या समृद्धि योजना अभियान के तहत बालिकाओं का खाता खुलवाने का कार्यक्रम बुधवार को बाड़मेर विधानसभा के ग्राम पंचायत कगाऊ के पंचायत कार्यालय में 21 बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलकर लाभान्वित किया गया इसमें प्रत्येक बालिका की पहली किस्त ₹250 चौहटन प्रधान रुपाराम सारण द्वारा भेंट की गई। चौहटन प्रधान रुपाराम ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश जी पूनिया के जन्म दिवस के उपलक्ष में बाड़मेर विधानसभा से 1008 खाता खोलने का लक्ष्य रखा है उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि नंदराम कड़वासरा, भाजपा बाड़मेर ग्रामीण मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष छगन हिंदुस्थानी कगाऊ, समाजसेवी श्रीराम सेवर पोस्टमास्टर सुर्जन राम मेघवाल, अशोक कड़वासरा, पूजा सारस्वत, जुंजाराम कड़वासरा, विरधाराम बेनीवाल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ