कगाऊ@हिंदुस्थानी. ग्राम पंचायत कगाऊ में स्थित लोक देवता गोगाजी महाराज का जागरण रविवार रात को आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न कलाकारों ने गोगाजी महाराज के भजन कीर्तन कर सभा को भाव विभोर कर दिया। और आज यहां पर भव्य मेले का आयोजन होने जा रहा हैं जिसमे दूर दूर से यात्रियों की बड़ी भारी मात्रा में आवाजाही रहेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें