कगाऊ@बाड़मेर. ग्राम पंचायत कगाऊ में श्री गोगाजी मन्दिर के सामने स्थित कबूतरों के चबूतरे पर शुक्रवार शाम जागरण का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी सुरमयी प्रस्तुतियां दी वहीं शनिवार सुबह शुभ मुहूर्त में चून खुलवाई गई। चून खुलवाने के लाभार्थी देहानी कड़वासरा परिवार ने 121 बोरी बाजरी की बोली लगाकर धर्म लाभ प्राप्त किया। चबूतरे के पास ही पानी की सेंसर सिस्टम नल की टँकी की बोली हीराराम भाम्भू परिवार ने सैंतालीस हजार रुपए में ली। वहीं भोजन प्रशादी का लाभ चेनाराम कड़वासरा व हीराराम बेनीवाल ने लिया। कार्यक्रम में जय गोगाजी ग्रुप कगाऊ के सदस्यों ने वेलेंटिअर्स के रूप में सेवा दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें