ग्रामीण ओलम्पिक खेल का आयोजन

कगाऊ@हिंदुस्थानी. ग्राम कगाऊ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कगाऊ में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रधानाचार्य रमेशचंद्र गोदारा की मौजूदगी में कल खेले गए। मंगलवार को क्रिकेट की कुल 3 टीमों का मुकाबला हुआ। जिसमें स्वामी विवेकानंद टीम ने अपनी शानदार बल्लेबाजी की दमखम से जीत हासिल की। स्वामी विवेकानंद टीम के कप्तान गणेश सोनी ने बताया कि हमारी टीम के खिलाड़ियों ने मेहनत व ईमानदारी के साथ खेल को खेल की भावना से खेला व जीत का परचम लहराया।

टिप्पणियाँ