ग्रामीण खेलों के पोस्टर का विमोचन

कगाऊ@हिंदुस्थानी. बाड़मेर के कगाऊ गांव में रविवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का पोस्टर विमोचन हुआ। कगाऊ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कगाऊ में खेल प्रभारी व शारीरिक शिक्षक मुकनाराम गोदारा ने खेलेगा राजस्थान, जीतेगा राजस्थान के नारे लगाकर पोस्टर विमोचन किया। उन्होंने बताया कि ओलम्पिक खेल 29 अगस्त से 01 सितम्बर तक चार दिन तक खेले जाएंगे।इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक शम्भूदयाल मीणा, जोगेंद्र कुमार घाट, चंपालाल परिहार, घेवरचंद परिहार, किशनाराम बेनीवाल, उमाराम बेनीवाल, छगन हिंदुस्थानी, जगदीश कुमार लेघा आदि विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ