कगाऊ@हिंदुस्थानी
ग्राम मुख्यालय पर शनिवार को कोरोना वेक्सीन जागरूकता अभियान के तहत श्योर संस्था बाड़मेर, यूनिसेफ व जिला प्रशासन के तत्वावधान में नभु गुणसार ग्रुप के लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व लोकगीतों के माध्यम से टीकाकरण के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक करने का कार्य किया। लोक कलाकार अनवर खान व उनकी टीम ने कार्यक्रम में लोक गीतों के माध्यम से कोरोना वेक्सीन के बारे में बताया। कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने पहला, दूसरा व बूस्टर डोज लगवाया। इस अवसर पर सरपंच चेनाराम कड़वासरा, कनिष्ठ लिपिक बलराज लौहार, सुरक्षा गार्ड अशोक कुमार, समाजसेवी छगन हिंदुस्थानी, एएनएम राणी देवासी, एएनएम लूणी साहेलिया, भगवती, धर्मी सहित समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें