कगाऊ@हिंदुस्थानी. ग्राम के ठाकराणी गोदारों की ढाणी सरहद में एक ढाणी में अचानक आग लगने से बाजरी-मोंठ वगेरा खाद्य सामग्री, गहने व नकदी जलकर राख हो गए।
पीड़ित मानाराम पुत्र देराजराम गोदारा ने बताया कि मंगलवार सुबह वो अपने खेत मे काम कर रहा था तभी अचानक उसके झोम्पों में से धुआं निकलता दिखा। वो भागा भागा अपने घर की तरफ आया तभी धुंए ने विकराल आग का रूप धारण कर लिया और भयंकर लपटे निकलने लगी। तभी आस पड़ोस से आये लोगों ने पानी व मिट्टी से आग बुझाने का प्रयास किया पर आग नही रुकी और सबकुछ जल गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें