कगाऊ@हिंदुस्थानी
इस भयंकर गर्मी व लू को देखते हुए ग्राम पंचायत कगाऊ में संचालित सोशल मीडिया ग्रुप श्री गोगाजी ग्रुप कगाऊ द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पूरे गांव सहित आसपास के विद्यालयों व दुकानों पर पक्षियों के लिए 201 पानी के परिंडे लगाए गए।
छगन हिंदुस्थानी ने बताया कि पूरे गांव सहित आसपास के स्कूलों, सार्वजनिक स्थलों, सभी राजस्व ग्रामों व गांव के छायादार पेड़ों की छाया में कुल 201 परिंडे लगाए गए। वहीं मांगीलाल लेघा ने बताया कि आवश्यकता होने पर 100-200 परिंडे और लगवा दिए जाएंगे व समय समय पर ऐसे ही पुरणार्थ कार्यो के लिए गोगाजी ग्रुप के सदस्य अग्रणी रहेंगे। इस अवसर पर रूपाराम कड़वासरा, भावेश सेन, प्रहलादराम जाणी व अन्य ग्रुप सदस्य उपस्थित रहे।
जय श्री राम
जवाब देंहटाएं